एक दो दिन नहीं बल्कि दीपावली के बोनस राशि शिक्षक ने पीएम राहत कोष में कर दी जमा,बटोर रहें है सुर्खियां
देहरादून । कुछ लोग होते हैं जो अपने नेक कार्यों और सामाजिक दायित्वों के माध्यम से समाज में छाप और पहचान छोड़ जाते हैं।ऐसा ही कुछ जुनूनी जज्बे के इंसान हैं राजकीय इंटर कॉलेज गैंडाखाली जिला चम्पावत में कार्यरत हिंदी विषय के अध्यापक रवि बगोटी जो पिछले कई सालों से अपने सामाजिक सरोकारों से समाज में नया संदेश दे देते हैं। आज पूरा विश्व जब कोरोनो वायरस से अपनी लड़ाई लड़ रहा है तो। शिक्षक रवि बगोटी ने एक बार फिर आगे आकर इस लड़ाई में अपना योगदान देना का निश्चय किया है।पूर्व में भी उनके द्वारा केरल में आई भयावह बाढ़ में उजड़े केरल के लिये केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने बोनस की पूरी धनराशि जमा कर दी थी।उसी दौरान रवि बगोटी से प्रण लिया था कि अब जब तक उनकी बाकी नौकरी बची है।अगर देश में किसी तरह का संकट आएगा तो वह अपना हर बार का बोनस प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करते रहेंगे।जब पुलवामा में सी.आर.पी.एफ. के 40जवानों को आतंकवादियों ने अपने नापाक आत्मघाती हमले में शहीद कर दिया था।तब भी रवि बगोटी ने अपना बोनस मिलने से पहले ही जवानों की सहायता के लिये प्रधानमंत्री कोष में जमा कर दिया था।आज देश कोरोना वायरस से अपनी लड़ाई लड़ रहा है तो अध्यापक रवि बगोटी ने निश्चय किया कि इस बार की दीपावली में मिलने वाली बोनस की पूरी धनराशि ₹6908 रुपया पी.एम रिलीफ फ़ंड में दे देंगे और उन्होंने आज यह धनराशि प्रधानमंत्री सहायता कोष में जाम भी कर दी है।श्री बगोटी ने कहा कि ईश्वर ना करे देश में कभी कोई विपदा आये।पर जब भी देश अपने कठिन दौर से गुजरेगा तो वह सबसे पहले आगे आएँगे और अपनी आगे की पूरी नौकरी में मिलने वाली बोनस की रकम को प्रधानमंत्री राहत कोष में देते रहेंगे।उन्होंने समाज के हर वर्ग से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में एकजुट होकर अपनी अपनी क्षमता के अनुसार सहायता करने की आवश्यकता है। पूर्व में भी उनके द्वारा इसी तरह के कई समाजिक कार्य किये गये ।