Apnu Uttarakhand

1 नवम्बर से नहीं 2 नवम्बर से प्रदेश में खुलेंगे स्कूल,जानिए क्यों कैबिनेट का निर्णय 1 नवम्बर को नहीं होगा लागू

देहरादून। उत्तराखंड में आज स्कूल खोलने को लेकर कैबिनेट बैठक में मंथन हुआ, जिसको लेकर त्रिवेंद्र कैबिनेट ने प्रदेश में 1 नवंबर से स्कूल खोलने के फैसले पर मुहर लगा दी। हालांकि पहले चरण में स्कूल बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए ही खुलेंगे। यानी कि 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए स्कूल खोले जाएंगे । लेकिन 1 नवंबर को रविवार पढ़ने के चलते स्कूल 2 नवंबर से ही प्रदेश में खुलेंगे । त्रिवेंद्र कैबिनेट ने जहां पहले 1 नवंबर से स्कूल खोलने के फैसले पर मुहर लगाई। वही जैसे ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को इस बात का पता चला कि 1 नवंबर को रविवार पड़ रहा है। तो उन्होंने 2 नवंबर से प्रदेश में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दे दी। शिक्षा मंत्री का कहना है कि कोरोना काल के दौरान अभिभावकों और बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जाएगा। जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं वह स्कूल भेजने के फैसले के लिए स्वतंत्र हैं।

Exit mobile version