कानून व्यवस्था पर नेता प्रतिपक्ष ने आंकड़ो समेत सरकार को घेरने का किया काम,सत्ता पक्ष ने कहा 10 महीने में कम हुआ है अपराध का ग्राफ
देहरादून। । उत्तराखंड में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मंगलवार को विधानसभा में चर्चा हुई, जिसमें विपक्ष ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब बताया, नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हाल ये है कि 8 महीने में 139 लोगों की हत्या हुई, जबकि 554 रेप के केस दर्ज हुए, यशपाल आर्य ने कहा कि अपराधियों को पुलिस का संरक्षण हासिल है, इसलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
वहीं कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में अबतक वीवीआईपी को नहीं पकड़ा गया है, और सबूतों को नष्ट किया गया।
वहीं कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कहा कि पुलिस के जिन अफसरों को उनकी गलती के लिए मैदानी जिलों में सस्पेंड किया जाता है, उन्हें ड्यूटी पर पिथोरागढ़ और चमोली जैसे जिलों में भेजा जाता है, जो गलत है। वहीं नशे का कारोबार भी लगातार बढ़ा है।
वहीं विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलिस ने तेज़ी से कारवाई की, मामला कोर्ट में है,प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में अपराध, डकैती जैसे मामलों में कमी आई है।