Apnu Uttarakhand

एक तरफ से सरकार ने हरक को दिया झटका,दूसरी तरफ हरक के करीबी ने बीजेपी को दिया झटका,आप मे हुए शामिल

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को जहां बड़ा झटका लगा है और उन्हें भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वापिस ली गयी है,वही हरक सिंह रावत के करीबी और बीजेपी प्रदेश सदस्य समिति के सचिव योगेंद्र चौहान ने भाजपा का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है,कांग्रेस में बगावत कर जब हरक सिंह ने बीजेपी का दामन थामा था,तब योगेंद्र चौहान ने कांग्रेस का साथ छोड़ कर हरक सिंह रावत के साथ भाजपा का दामन थामा है,लेकिन आज योगेंद्र चौहान ने भाजपा का साथ छोड़कर आप पार्टी की सदस्यता ली है,वो भी उस दिन जिस दिन हरक सिंह रावत के पर सरकार ने कतरे है,ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या हरक के करीब हरक सिंह रावत का साथ यूं ही छोड़कर उन्हें बीजेपी में अकेले छोड़ देंगे,क्योंकि इससे पहले हरक के बेहद भरोषे मन्द और बेहद करीबी रविंद आनंद ने भी बीजेपी छोड़ आप पार्टी ज्वाइन कर ली थी।

कैबिनेट मंत्री के साथ योगेंद्र चौहान की पुरानी फोटो

आप विधायक ने दिलाई सदस्यता

आज देहरादून में दिल्ली विधायक प्रवीण कुमार और आम आदमी पार्टी अध्यक्ष एस एस कलेर की मौजूदगी में बीजेपी प्रदेश सदस्य समिति के सचिव योगेंद्र चौहान समेत सैकड़ों भाजपाइयों ने आप की सदस्यता ली। योगेन्द्र चौहान को आप प्रदेश अध्यक्ष कलेर,आप विधायक प्रवीण कुमार ने आप की सदस्यता दिलाई ,आप पार्टी में शामिल होने के बाद योगेन्द्र चौहान ने कहा, कि वो अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में विकास मॉडल, को देखते हुए और उत्तराखंड के विकास की सोच यही पार्टी साकार कर सकती इसलिए उन्होंने और उनके साथियों ने आप से जुड़ने का मन बनाया और आज वो आप में आकर काफी खुश हैं । चौहान ने बीजेपी कांग्रेस पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा इन दोनों पार्टियों को उत्तराखंड के विकास से कोई सरोकार नहीं है। इस दौरान, सुभाष चौहान, पूर्व प्रधान गुड्डी देवी,पूर्व प्रधान, घनश्याम पूर्व BDC मेम्बर,सतेन्द्र रावत, पूर्व मंडल मंत्री भाजपा,मंजू वर्मा पूर्व सचिव महानगर काँग्रेस कमेटी,गुरप्रीत : पूर्व सचिव, महानगर काँग्रेस कमेटी, सुभाष भटेजा, पूर्व सचिव, महानगर काँग्रेस कमेटी ,सीमा रावत : संयोजक, “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” व प्रभारी सोशल मीडिया, धर्मपुर विधानसभा भाजपा, अमरिंदर सिंह पूर्व उपप्रधान, रूकमणी घिल्डियाल , पूर्व प्रशासनिक अधिकारी समेत कई युवाओं ने आप की सदस्यता ली।

Exit mobile version