शिक्षा मंत्री की अपील पर अधिकारियों ने मदद को बढ़ाए हाथ,कोविड काल में करेंगे जरूरतमन्द लोगों की मदद
देहरादून शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मुहिम और अपील का असर अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी पड़ा है जी हां शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे इन दिनों जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करा रहे हैं,साथ ही अपील भी कर रहे हैं, कि जरूरतमंद लोगों के लिए सक्षम लोग आगे आएं। मुसीबत की घड़ी में उन लोगों का सहारा बने जिन लोगों को मदद की जरुरत है। शिक्षा मंत्री की अपील पर देहरादून जनपद के शिक्षा विभाग के अधिकारी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं । जिसके लिए अधिकारियों ने खास प्लान भी तैयार किया है, देहरादून की मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने आज इसको लेकर वर्चुअल बैठक भी कि जिसमें सभी खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे,जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने कई बिंदुओं को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं,जिसके तहत राशन वितरण करते हुए विशेष ध्यान रखा जाए कि राशन वितरण जरूरतमंद लोगों को किया जा रहा है, जिसमें खेतीहारी,मजदूर, खनन में काम करने वाले मजदूर,फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर तथा भवन निर्माण कार्य में काम करने वाले मजदूर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हीं को राशन दिए जाने की बात उन्होंने कही है,साथ ही शिक्षा मंत्री की प्रेरणा और निर्देश पर शिक्षा परिवार की पहल पर खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रधानाचार्य संघ द्वारा अपने-अपने विकास खंडों में प्रधानाचार्य से सहयोग राशि एकत्रित किए जाने की भी बात कही गई है, इसके अलावा राकेश ओबरॉय प्रबंधक सनातन धर्म इंटर कॉलेज देहरादून तथा संजय जैन प्रबंधक होशियार सिंह बुद्धिमल राजकीय इंटर कॉलेज विकास नगर देहरादून के द्वारा भी कोरोना काल मे जरूरत मंद परिवार के लिए राशन वितरण में सहयोग दिया गया है, मुख्य शिक्षा अधिकारी का कहना है कि पूर्व में भी राशन के 200 कीट मंगवा लिए गए हैं, जिनके वितरण के संबंध में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों से राय ली गई है, उनके विकास खंडों को कितनी सीट की आवश्यकता है इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी चकराता द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके विकासखंड में पूर्व में ही कई संस्थाओं के माध्यम से राशन वितरित किया जा चुका है शेष विकासखं आवश्यकतानुसार कल तक राशन वितरण की जानकारी दे देंगे। खंड शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने विकासखंड के अंतर्गत विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करें कि यदि उनके विद्यालय में कोई ऐसी गरीब परिवार के बच्चे पढ़ रहे हैं और उनके पास राशन की व्यवस्था न हो तो उन बच्चों के परिवारों को चिन्हित कर सूची मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं ताकि इसके उपरांत उनको भी तत्काल राशन वितरित किया जा सके । कुल मिलाकर देखें तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों की यह मुहिम सरानी है क्योंकि जिन जरूरतमंद परिवारों को इस समय मदद की जरूरत है उनके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी सामने आए हैं साथ ही उन बच्चों के परिवारों को भी राशन उपलब्ध कराया जाएगा जो सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं और उनके परिजनों के पास इस समय मदद की जरूरत है। देहरादून की मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी प्रणाली का कहना है कि शिक्षा मंत्री की अपील के बाद यह मुहिम शुरू की गई है जिसमें सभी अधिकारी और प्रधानाचार्य भी सहयोग राशि दे रहे हैं जिससे कि जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराया जाएगा।