Apnu Uttarakhand

कैबिनेट के फैसले पर वित्त सचिव ने आदेश किया जारी,दायित्व धारियों का 2 महीने का तो कर्मचारियों का 12 दिन का कटेगा एक साल में वेतन

देहरादून । उत्तराखंड कैबिनेट के द्वारा आज दिन में दायित्व धारियों और मुख्य सचिव से लेकर प्रदेश के सभी कर्मचारियों के वेतन काटने को लेकर जो फैसला हुआ शाम को वित्त सचिव अमित नेगी ने उसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया जी हां आदेश के मुताबिक और कैबिनेट के फैसले के अनुसार प्रदेश में दायित्व धारियों का 1 साल तक 2 महीने का वेतन कटेगा यानी कि 12 महीने तक पांच पांच दिन का वेतन दायित्व धारियों का हर महीने कटेगा,वहीं कर्मचारियों के हर महीने का 1 दिन का वेतन 1 साल तक कटेगा । सरकार के इस निर्णय का सचिवालय संघ ने स्वागत किया है और कहा है कि सरकार के इस निर्णय से सरकार की दूरदर्शिता की सोच का भी पता चलता है कि आखिर सरकार ने कर्मचारियों का ख्याल भत्तों को न काट कर रखा है।

 

 

 

 

Exit mobile version