देहरादून

ईद के पर्व पर “हमारा लहू इन्सानियत के नाम“ मुहीम का शुभारंभ, दर्जा प्राप्त मंत्री शादाब शम्स ने शुरु किया अभियान

देहरादून । राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में ईद का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया, वहीं देहरादून में प्रधानमंत्री 15 सूत्रिय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति कि उपाध्यक्ष शादाब शम्स के द्धारा ईद के मौके पर ब्लड कैंप का आायोजन किया गया । जिसमें बड़ी तादाद में मुश्लिम समुदाय के युवाओ ने रक्त दान किया । शादाब शम्स का कहना है कि पूरे प्रदेश में आज से ब्लड कैंप की की शुरूवात हो गई है जो पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। मेरा खून इंशानियत नाम से मुहिम चलाई है जो कोराना महामारी में खून की कमी करने के लिए मुहिम काम करेगी। 10 हजार ब्लड यूनिट एकत्रित करने के लिण् मुहिम शुरू की गई है।उत्तराखण्ड सरकार मे प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष शादाब शम्स ने ईद को एक नया रूप देने का कार्य करते हुए माजरा से पार्षद आफ़ताब आलम के सहयोग से कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ ज़िन्दगी को बचाने की इस लड़ाई मे शादाब शम्स के नेतृत्व मे मुस्लिम युवाओं की ख़ूबसूरत पहल की “हमारा लहू इन्सानियत के नाम“ मुहीम का शुभारंभ किया । जहां मुस्लिम युवाओं ने क़सम ली के उत्तराखण्ड मे कोरोना संक्रमण के मामलो मे किसी भी व्यक्ति की ज़िन्दगी ख़ून न होने के कारण नहीं जाऐगी, मुस्लिम समाज के रंगों मे जो ख़ून दौड़ रहा है उसका आख़री कतरा भी लोगों की ज़िन्दगी बचाने मे काम आयेगा , पूरे उत्साह के साथ रक्तदान करने वाले युवाओं मे इन्सानियत का बेहतरीन जज़्बा दिखा । शम्स ने बताया के ईद प्यार और महौब्बत का पैग़ाम है और हम कभी भी नफ़रतों को नफ़रत से नहीं मार सकते है । इसलिए नफ़रतों को मिटाने के लिए महौब्बत और इन्सानियत का माहौल बनाने की ज़रूरत है । उन्होंने बताया के पूरे प्रदेश मे कोरोना के ख़िलाफ़ इस जंग मे हम ख़ून की कमी नहीं होने दी जाऐगी, अल्पसंख्यक समाज का युवा अब जागरूक हो गया है और माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ईमानदार सरकार पर अपना भरोसा रख रहा है, और प्रदेश सरकार के हाथों को मज़बूत करने का कार्य कर रहा है और ये रक्तदान मुहीम अब पूरे प्रदेश मे रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाऐगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!