प्रशासन के निर्देश पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हुए क्वारंटाइन,21 दिन क्वारंटाइन रहेंगे हरदा
देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत दिल्ली से देहरादून पहुंचने के बाद क्वारंटाइन हो गए हैं,जी हां इसकी जानकारी खुद हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है, हरीश रावत ने जानकारी देते हुए कहा है कि वह लोगों से मिलने के लिए देहरादून पहुंच गए है, लेकिन प्रशासन ने मुझे 21 दिन सख्त क्वारंटाइन के नियमों के पालन के लिए कहा है जिसका मैं पालन करूंगा,और उसके बाद शोसल डिस्टेसिंग के साथ वह लोगो से मुलाकात करेंगे। साथ ही हरीश रावत ने सामाजिक दूरी का पालन करने मास्क पहनने और सड़क पर कहीं भी न थूकने को लेकर भी लोगों से अपील की है और यूनिटी बढ़ाने वाली चीजों को खाने के लिए कहा है।