CBSE की तर्ज पर कंटेंटमेंट जोन के बोर्ड परीक्षार्थियों को मिलेंगे एवरेज मार्क,20 जुलाई से पहले बोर्ड परीक्षा का परिणाम होगा घोषित
देहरादून । उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपन्न हो गई है, वहीं परीक्षा संपन्न होने पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को आज सचिवालय में बुके देकर सम्मानित भी किया । वही कोरोनावायरस महामारी के चलते कंटेनमेंट जोन के जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए हैं उन छात्रों को सीबीएसई के तर्ज पर एवरेज मार्किंग के फार्मूले के तहत नंबर दिए जाने के निर्देश दिए गये है, करीब 600 छात्र ऐसे हैं जो कंटेनमेंट जोन के वजह से परीक्षा नहीं दे पाए, लेकिन अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव को निर्देश दिए हैं कि बोर्ड परीक्षा से छूटे हुए 600 परीक्षार्थियों को एवरेज मार्क दिए जाएं, जिससे परीक्षा परिणाम भी शीघ्र लागू किया जाए, सचिवालय में शिक्षा विभाग की बैठक लेते हुए शिक्षा मंत्री ने यह निर्देश दिए वहीं 15 से 20 जुलाई के बीच में बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
तबादला एक्ट से बाहर होंगे अधिकारी
वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव को एक और अहम निर्देश दिए हैं शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तबादला एक्ट से बाहर रखने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए बताया जा रहा है कि तबादला एक्ट की वजह से शिक्षा विभाग में कई जिलों में अधिकारियों के पद इसलिए खाली हैं क्योंकि तबादला एक्ट इसकी वजह बन गया है इसलिए शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तबादला एक्ट से बाहर रखने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए ।