Apnu Uttarakhand

योग दिवस पर शिक्षा मंत्री पांडेय करेंगे छात्र – छात्राओं की माताओं से सीधा संवाद,अधिकारी भी रहेंगे मौजूद,निर्देश जारी

देहरादून । 21 जून को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे वर्चुअल क्लासरूम के जरिए प्रदेश के 500 स्कूलों में बने वर्चुअल क्लास रूम के जरिये प्रदेश के छात्र छात्राओं की माताओं से सीधा संवाद करेंगे,तीलू रौतेली ई – मातृ शक्ति सम्मेलन इस कार्यक्रम को नाम दिया गया है। पहले यह कार्यक्रम 12 जून को होना था लेकिन 12 जून को ये कार्यक्रम नहीं हो पाया ।लेकिन अब 21 जून को कार्यक्रम रखा हुआ है, जिसमें शिक्षा मंत्री सीधे संवाद छात्र छात्राओं की माताओं से करेंगे। संवाद में किसी तरह की दिक्कत ना हो इसको लेकर अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा मुकुल सती के द्वारा स्कूलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसके तहत उन्होंने 500 स्कूलों में बने वर्चुअल क्लासरूम कनेक्टिविटी को दुरूस्त करने के निर्देश दिए है ।  साथ ही अधिकारियों को भी नजदीकी स्कूल में उपस्थिति रहने के निर्देश दिए है । बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री उस दिन छात्र छात्राओं की माताओं से स्कूलों में होने वाली पढ़ाई का फीडबैक लेने के साथ ही एक अभिभावक की जिम्मेदारियों को लेकर भी दूरस्थ क्षेत्र के अभिभावक माताओं को जिम्मेदारियों का एहसास कराएंगे ताकि वह अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रख सखे।

Exit mobile version