पर्यावरणमित्र और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का नहीं कटेगा एक दिन वेतन,आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों के लिए खुशखबरी
देहरादून । राज्य कर्मचारियों के वेतन काटे जाने का मामला जहां हाईकोर्ट पहुंच गया है और हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है,वही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पर्यावरण मित्रों और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में कटौती का जो निर्णय लिया गया था उसे वापस लिया गया है, और जो वेतन कटा है उसे सरकार वापस करेगी, साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और आशा कार्यकत्रियों को सरकार 1000 – 1000 रुपये की सम्मान निधि जारी करेगी, करीब 50,000 से ज्यादा की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों साथ आशा कार्यकत्रियो है,जिनको समान निधि का लाभ मिलेगा।