Uncategorized

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा,उत्तराखंड भाजपा ने 30 जून तक कई कार्यक्रमों का किया ऐलान

देहरादून । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने पर पार्टी द्वारा प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की घोषणा की है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी मो इस कार्यक्रमों का प्रभारी बनाया गया है । राजेन्द्र भंडारी का कहना है कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। कोरोना महामारी के दृष्टिगत मोदी सरकार ने जो प्रयास किए, उनकी विश्व भर में सराहना हुई है। उन्होंने बताया कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भाजपा द्वारा पूरे जून माह में विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार की उपलब्धियों और विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को मीडिया के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर पत्रकार वार्ता आयोजित की जा रही हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पिथौरागढ़ और उच्च शिक्षा मंत्री राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ धन सिंह रावत ने गोपेश्वर में पत्रकार वार्ता कर अभियान की शुरुआत की है।

कार्यकर्ता करेंगे वृक्षारोपण

उन्होंने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण करेंगे।

बूथ स्तर पर चलेगा सम्पर्क अभियान

9 व 10 जून को विभिन्न स्थानों पर वर्चुअल रैली कर लोगों से संवाद कायम किया जाएगा। 11 से 17 जून तक प्रत्येक बूथ पर परिवार संपर्क अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ पर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेगा। 18 से 23 जून तक पार्टी के सभी मोर्चों के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में फेस कवर व सैनिटाइजर वितरण करेंगे।

योग दिवस पर घर पर होगा योग कार्यक्रम

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में योग करेंगे। 11 से 25 जून तक प्रत्येक विधानसभा में एक-एक वर्चुअल कान्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी। इसमें 40 मिनट तक किसी वरिष्ठ नेता का संबोधन व 20 मिनट का संवाद सत्र होगा।

सेल्फी कार्यक्रम भी होगा आयोजित

27 से 30 जून तक का आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी उत्पाद के समर्थन में सेल्फी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 30 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। सभी कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंस व लॉक डाउन संबंधी दिशा -निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से करने को कहा गया है।

इनके कंधो पर कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी

प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने इन सभी कार्यक्रमों के लिए प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी को प्रभारी नियुक्त किया है। तो वही कार्यक्रमों के लिए अलग – अलग समन्वयक भी बनाए गए हैं। पत्रकार वार्ताओं के लिए लिए प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय, पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरी,वर्चुअल रैली के लिए प्रदेश प्रवक्त मयंक गुप्ता, परिवार संपर्क अभियान के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, फेस कवर व सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, योग दिवस के लिए प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहिला, वर्चुअल कान्फ्रेंस के लिए सोशल मीडिया प्रभारी श्री शेखर वर्मा व सोशल मीडिया सह प्रभारी परितोष बंगाल, स्वदेशी उत्पाद सेल्फी कार्यक्रम के लिए प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम के लिए प्रदेश मंत्री बलबीर गुनियाल को समन्वयक बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!