आशसकीय स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया का विरोध शुरू,आरपार की लड़ाई के लिए विद्यालय प्रबंधन एसोसिएशन ने किया ऐलान
देहरादून। उत्तराखंड के अशासकीय स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया पर अस्थाई रोक लगाए जाने से अशासकीय विद्यालय प्रबंधन एसोसिएशन ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। एसोशिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी का कहना है कि सरकार जिस तरीके से अशासकीय स्कूलों में भर्ती को लेकर अलग से आयोग बनाने की बात कर रही है, उसका वह पूरी तरीके से विरोध दर्ज करते हैं,क्योंकि अशासकीय स्कूलों में सरकार केवल शिक्षकों के सैलरी के लिए अनुदान देती है,जबकि अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरीके से मैनेजमेंट ही स्कूलों में करता है । इसलिए सरकार अशासकीय स्कूलों में हस्तक्षेप ना करें, सरकार एक तरफ जहां आयोग बनाने की बात कर रही है, वहीं सरकार के द्वारा बनाए गए पुराने आयोग भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर खुद सवालों के घेरे में है,जबकि आशसकीय स्कूलों में पारदर्शी तरीके से भर्ती हो रही है। सरकार ने जिस तरीके से भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई है । उसमें भी यह बात कही है कि धांधली भर्ती परीक्षाओं में हो रही है,तो इसलिए सरकार को यह भी बताना चाहिए कि किस स्कूल में और किस मैनेजमेंट के द्वारा भर्ती में धांधली की गई है और उन पर सरकार ने क्या कुछ कार्यवाही की है। अगर सरकार के पास यह बातें इसलिए वह अशासकीय स्कूलों में भर्ती को लगाई गई रोक के खिलाफ है और सरकार से मांग करते हैं कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया से रोक हटाई जाए। कल हरिद्वार जिले में अशासकीय स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया रोके जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन रखा गया है जबकि इसी तरीके से हर जिले में अब विरोध प्रदर्शन रखे जाएंगे।