Apnu Uttarakhand

धामी सरकार ने पुरानी पेंशन का लाभ का दिए जाने को लेकर लिया बड़ा निर्णय,विभागों से मांगा गया ब्योरा

देहरादून। पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने को लेकर धामी सरकार के द्वारा एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है, जिसमें 1 अक्टूबर 2005 पूर्व विज्ञप्ति या निकाली गई,वह परिणाम के उपरांत विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लाभ दिए जाने के लिए विभाग वार विवरण मांगा गया है। मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है, 3 दिन के भीतर शासन को विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश सभी विभागों को दिए गए हैं। आपको बता दें कि 1 अक्टूबर 2000 के बाद पुरानी पेंशन को बंद कर दिया गया था । लेकिन उत्तराखंड में कुछ विभागों में 1 अक्टूबर 2005 से पहले जो विज्ञप्ति जारी हुई और जिन को नियुक्त प्रमाण पत्र भी जारी कर दिए गए लेकिन उनकी नियुक्ति 1 अक्टूबर 2005 के बाद हुई तो उनको अभी तक स्पष्ट रूप से यह उल्लेख था कि उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन अब सरकार ने सभी ऐसे कार्मिकों का ब्यौरा मांगा है जिनकी विज्ञप्ति और परिणाम के बाद 1 अक्टूबर 2005 के बाद नौकरी लगी है,शिक्षा विभाग में ही कई शिक्षकों को इसका लाभ मिलना है, जिसको लेकर शिक्षक भी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।

Exit mobile version