देवप्रयाग विधानसभा के दो अस्पतालों को मिले 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,हिंडोलाखाल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
देहरादून। कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद जहां उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने पर प्रदेश सरकार का फोकस रहा है और प्रदेश सरकार के द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं वही विधायक भी अपने स्तर से अपने विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं यहां तक कि प्रदेश सरकार के द्वारा विधायकों को 1करोड़ रुपए की राशि अपने विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए भी छोड़ दी गई है, लेकिन इन सबके अलावा विधायक अपने क्षेत्रों में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग और कंपनियों के सीएसआर फंड के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए भी काम कर रहे हैं देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने एआईएफ जीवन के डायरेक्टर हनुमंत रावत के सहयोग से 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हिंडोला खाल स्वास्थ्य केंद्र 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कीर्तिनगर स्वास्थ्य केंद्र को सैंपे है। एआईएफ जीवन के डायरेक्टर हनुमंत रावत हिंडोला खाल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की भी बात कही है। जिसके लिए देवप्रयाग विधायक ने हनुमंत राय का आभार व्यक्त किया है। एआईएफ जीवन प्रोजेक्ट के द्वारा दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हिंडोलाखाल अस्पताल और कीर्ति नगर अस्पताल को सौंपी जाने के मौके पर एसडीएम अजयवीर सिंह, सामाजिक कार्यकत्री भवानी रावत, नरेंद्र कुंवर और रणजी सिंह जाखि, मदन रावत आदि भी मौजूद रहे।