Apnu Uttarakhand

चमोली में दर्दनाक हादसा,करंट की चपेट में आने से कई लोगों की मौत की खबर,सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

देहरादून। चमोली के मुख्य बाजार में बिजली के करंट की चपेट में आने से कई लोग करंट की चपेट में आ गए हैं,बीती रात नमामि गंगे परियोजना में कार्यरत एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई थी, वही आज सुबह 11:30 बजे के करीब बिजली की लाइन पर कार्य करते वक्त बिजली संपूर्ण परिसर में फैल गई,जिसकी वजह से कई लोग करंट की चपेट में आ गए,घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में चल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश इसको लेकर दे दिए हैं,साथ ही चमोली के जिलाधिकारी से विस्तृत जानकारी भी मुख्यमंत्री ने ली है, वहीं घायलों को देहरादून लाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी उनकी बातचीत हुई है और घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए एयर लिफ्ट किया जाएगा चमोली जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि अपने सभी कार्यक्रम छोड़कर वह चमोली पहुंच गए हैं।

20 से ज्यादा लोगो आए चपेट में

बताया जा रहा है कि करंट की चपेट में 20 के करीब लोग आए है। 10 लोगों के निधन की खबर भी सामने आ रही है, हालांकि अभी पुष्टि किसी के द्वारा कितने लोगों की मौत हुई है इसको लेकर नहीं की गई है।

Exit mobile version