Apnu Uttarakhand

परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर अभिभावकों ने सीएम को भेजा पत्र,परीक्षा कराने को बताया कोरोना को न्यौता देना

देहरादून । कोरोनावायरस महामारी के बीच 10 जुलाई से उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की परीक्षाएं होनी है लेकिन परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर छात्रों के अभिभावकों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर परीक्षा स्थगित करने की मांग की है जी हां रुड़की स्थित क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। मांग पत्र में अभिभावकों के द्वारा कई ऐसे महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किया गया जिन पर गौर फरमाया जाए तो कहा जा सकता है कि परीक्षाएं देने बैठेंगे कैसे ।

इन बिन्दुओं को लेकर भेज पत्र

अभिभावकों का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से उनके बच्चे घर आए हुए हैं जिनमें कई इस समय हॉटस्पॉट में उत्तर प्रदेश हरियाणा और पंजाब आदि स्थानों में भी छात्र फंसे हुए हैं जिस वजह से वह पेपर देने के लिए नहीं पहुंच सकते हैं।अभिभावकों ने का कहना है कि अभी यातायात सेवा पूरी तरीके से बहाल नहीं है ऐसे में छात्र किस प्रकार परीक्षा देने के लिए घरों से आएंगे यह भी उनके लिए परेशानी बनी हुई है साथ ही जो छात्र उत्तराखंड से बाहर है यदि वह उत्तराखंड पहुंचते हैं तो उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा और घर से आते ही क्वारंटाइन सेंटर में रहकर परीक्षा की तैयारी करना मुश्किल है । अभिभावकों के साथ छात्र भी परीक्षा में बैठने से घबरा रहे है।

Exit mobile version