Apnu Uttarakhand

RSS बैकराउंड के लोगों की कांग्रेस संगठन में घुसबैठ,BJP सीलिपिंग सैल के रूप में कर रहे है काम -करण महारा

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों 2022 का विधान सभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा इसको लेकर जमकर गुटबाजी चल रही है,हरीश रावत गुट जहां 2022 का चुनाव हरीश रावत के नेतृत्व में लडे जाने की बात कर रहा है और राष्ट्रीय नेतृत्व पर इसके लिए दबाव भी बना रहा है,वहीं प्रीतम गुट ने भी साफ कर दिया है कि 2022 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। वहीं रानीखेत से कांग्रेस विधायक और नेता उपप्रतिपक्ष करण महारा का कहना है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक ठाक है,शीर्ष नेतृत्व में कोई लड़ाई नहीं है,जो लोग पार्षद का चुनाव लड़कर जीत नहीं सकते हैं उनलोगों के बीच लड़ाई चल रही है,छुटभईया नेताओं में लड़ाई है,करण महारा का कहना है कि कुछ आरएसएस बैकराउंड के लोग संगठन में घुसकर बीजेपी के सीलिपिंग सैल के रूप में काम कर रहे है,और संगठन में बडे पदों पर उन्हे जगह मिल गई है,करण महारा का साथ ही कहना है कि कांग्रेस में जो लोग लड़ाई करवाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मिलकर वह इसकी शिकायत करेंगे और पार्टी में ऐसे लोगों को दूर रखकर कार्रवाई करने की भी मांग करेंगें

Exit mobile version