दूसरे राज्यों में फंसे लोग सीएम हेल्पलाइन नम्बर पर भी घर आने के लिए कर सकते है आवेदन,डॉयल करें 1905
देहरादून । उत्तराखंड से बड़ी खबर है जी हां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड वासियों की घर वापसी के लिए प्लान तैयार कर लिया है, जिसके माध्यम से दूसरे प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड वासी घर वापसी कर सकेंगे । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि जो लोग बाहरी प्रदेशों में फंसे हैं वह घर वापस आना चाहते हैं तो वह अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक को भी शेयर किया है। जिस पर क्लिक कर दूसरे प्रदेशों में फंसे लोग घर आने के लिए आवेदन कर सकते है । http://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php
सीएम हेल्पलाइन नम्बर पर भी दे सकते है जानकारी
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की आईटी सलाहकार रविंद्र पेटवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1905 पर भी दूसरे प्रदेशों में फंसे लोग घर वापसी के लिए कॉल कर जानकारी दे सकते हैं । मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देने के बाद पूरा ब्यौरा दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को लेकर एकत्रित किया जाएगा जिसे सरकार के द्वारा तय किए गए अधिकारियों को सौंपा जाएगा और वह अधिकारी उन लोगों से संपर्क करेंगे और उत्तराखंड आने के लिए व्यवस्था करेंगे । यानी जो लोग आवेदन करने के लिए लिंक का सहारा नहीं ले पा रहे हैं या किसी कारण से वह ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं वह 1905 नंबर पर भी कॉल कर घर आने के लिए आवेदन कर सकते हैं