Apnu Uttarakhand

सचिवालय कर्मचारियों के खुद अवकाश पर जाने का कार्मिक विभाग ने लिया संज्ञान,उपस्थिति दर्ज करने करने के लिए आदेश जारी

देहरादून । कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना वायरस पाए जाने के बाद सचिवालय में फैली सन्नाटे का संज्ञान अब कार्मिक विभाग ने ले लिया है,जी हां आपको बता दें कि 29 मई को हुई कैबिनेट बैठक में सचिवालय में कोरोना पॉजिटिव पाए गए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी पहुंचे थे । जिसके बाद सचिवालय संघ ने सरकार से मांग की थी कि सचिवालय और विधानसभा को 1 सप्ताह के लिए बंद किया जाए। लेकिन सरकार ने सचिवालय और विधानसभा को बंद करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया । जिसके बाद सचिवालय संघ ने खुद ही अपने लिए 3 दिन का अवकाश घोषित कर दिया और सचिवालय न आने का निर्णय ले लिया । जिसके बाद सचिवालय में सचिवालय कर्मचारियों के बिना सन्नाटा पसरा हुआ है । सोमवार और मंगलवार को सचिवालय में पूरी तरीके से सन्नाटा पसरा रहा । सोमवार को जहां शासन के कई बड़े अधिकारी सचिवालय नहीं पहुंचे तो वही जो सचिवालय के कर्मचारी सचिवालय पहुंची थे, उन्हें सचिवालय संघ ने वापस घर भेज दिया । वहीं मंगलवार को हालांकि शासन के बड़े अधिकारी सचिवालय पहुंचे लेकिन सचिवालय कर्मचारियों की मौजूदगी के बिना कामकाज इससे प्रभावित भी हुआ । जिसका संज्ञान अब अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने लिया है । राधा रतूड़ी ने बकायदा इसको लेकर एक आदेश भी जारी कर दिया है । जिसमें राधा रतूड़ी ने 33 प्रतिशत उपस्थिति कर्मचारियों की अग्रिम आदेशों तक सुनिश्चित करने के साथ ही प्रतिदिन सचिवालय प्रातः 9:30 से शाम 6:00 बजे तक खुलने के निर्देश दिए हैं । व प्रत्येक दिन की उपस्थिति जांच कर उपस्थिति रिपोर्ट सचिवालय प्रशासन को भेजने की भी आदेश जारी किए हैं । ज्यादा रतूड़ी को आदेश इसलिए जारी करने पड़े हैं क्योंकि सचिवालय संघ के ऐलान के बाद सचिवालय के कर्मचारी सचिवालय नहीं पहुंच रहे हैं। राधा रतूड़ी के द्वारा जारी आदेश में सचिवालय कर्मचारियों को यह भी अवगत कराया गया है कि 29 मई 2020 को हुई कैबिनेट बैठक के उपरांत सचिवालय परिसर भवनों को सैनिटाइजर से नियमित रूप सैनेटाइज कराया जा रहा हैं । इसलिए सचिवालय में 33 उपस्थिति दर्ज की जाए। सचिवालय संघ के खुद के लिए 3 दिन का अवकाश घोषित करने का आज तीसरा दिन है ऐसे में कल कार्मिक विभाग के द्वारा जारी आदेश के बाद आज सचिवालय के कर्मचारी सचिवालय पहुंचते है या नही इस ये देखने वाली बात होगी,क्योंकि देखना ये होगा कि सचिवालय के कर्मचारी सचिवालय संघ के निर्देशों को मानते है या कार्मिक विभाग के आदेशों को ।

Exit mobile version