Apnu Uttarakhand

पेट्रोल – डीजल 80 पार, हरदा बैलगाड़ी पर सवार

देहरादून । पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर लगातार कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है,वहीं दिल्ली से देहरादून पहुंचे हरीश रावत ने क्वॉरेंटाइन का समय पूरा होने के बाद आज अनोखे अंदाज में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों का विरोध किया, जी हां हरीश रावत ने आज अनोखे अंदाज में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विरोध जताया, हरीश रावत ने  पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ विरोध जताते हुए बैलगाड़ी की सवारीके माध्यम से यह संदेश दिया कि अब आम आदमी के कंट्रोल से बाहर पेट्रोल और डीजल के दाम होते चले जा रहे हैं । पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ हरीश रावत का विरोध का तरीका गजब का था । क्योंकि हरीश रावत अपने विरोध के अनोखे तरीकों  को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं, और एक बार फिर उन्होंने यह दिखा दिया की सरकार को घेरना हो तो तरीका भी कुछ अलग अपनाया जाना चाहिए।

वही हरीश रावत ने क्वॉरेंटाइन का समय पूरा करने के बाद रायपुर स्थित शिव के मंदिर में भगवान शिव की आराधना की। इस दौरान हरीश रावत ने रायपुर स्थित शिव मंदिर में जाकर भगवान से प्रार्थना कर जल्द से जल्द कोरोना से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की ।वही पत्रकारों से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बाद खाने-पीने के सामानों के दाम आसमान छूने लगे हैं मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से बड़े-बड़े वादे किये थे जो सत्ता में आने के बाद सरकार भूल गई इसलिए कांग्रेस लगातार बढ़ती महंगाई का विरोध करेगी ।

Exit mobile version