पेट्रोल- डीजल और गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ हरदा का अनोखा विरोध – प्रदर्शन,जनता का ध्यान खींचा महंगाई की ओर
देहरादून । पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बढ़ते दामों की खिलाफ आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया । कांग्रेस भवन से लेकर गांधी पार्क तक हरीश रावत ने ऑटो को रस्सी से बांधकर खींचते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए,जहां नजर आए वहीं गांधी पार्क में हरदा ने कंधे पर सिलेंडर उठाकर रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध जताया । इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं उन में कटौती की जाए। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को उन्होंने बढ़ती महंगाई के मुद्दे को जनता के बीच ले जाने के लिए कहा खैर कुछ भी हो लेकिन हरीश रावत के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन से सबका ध्यान हरदा ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ खींचा है।