Apnu Uttarakhand

पेट्रोल ने लगाया शतक,तो कांग्रेस ने कसा तंज,3 महीने में जनता करेगी सरकार का बेहाल

देहरादून। उत्तराखंड के कई जिलों में पेट्रोल के 100 के पार होने को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि 3 महीने के बाद जनता पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त कर देगी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि पेट्रोल के बढ़ते दामों से आम जनता परेशान है और सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है,इसलिए 3 महीने बाद जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे तो जनता अपना आक्रोश अपने वोट के जरिए व्यक्त कर देगी। गुड़हल का कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पेट्रोल जहां 100 के पार पहुंच गया है वहीं डीजल भी शतक के करीब है, जो स्लोगन भाजपा पेट्रोल डीजल के दाम कम करने को लेकर प्रचार के माध्यम से जारी करती थी उन स्लोगन की ओर भी बीजेपी का ध्यान नहीं है। आपको बता दें कि आज राजधानी देहरादून में पेट्रोल 100. 29 पैसे के दाम से मिल रहा है.

 

Exit mobile version