शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश पर सियासी घमासान,प्रीतम सिंह बोले शिक्षा मंत्री को नहीं होता पता,विभाग में क्या चल रह है
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में इन दिनों शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश समाप्त किए जाने को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है,वहीं शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश खत्म करने के आदेश के निरस्त किए जाने की मांग जहां राजकीय शिक्षक संगठन कर रहा है । वहीं उत्तराखंड कांग्रेस का भी समर्थन शिक्षकों को मिला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि शीतकालीन अवकाश शिक्षकों का अधिकार है और उन्हें शीतकालीन अवकाश दिया जाना चाहिए । शीतकालीन अवकाश इसलिए दिया जाता है क्योंकि इस समय ज्यादा ठंड होती है और शिक्षकों की मांग बिल्कुल जायज है। इसके साथ ही प्रीतम सिंह ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे पर भी सवाल खड़े किए हैं । प्रीतम सिंह का कहना है कि शिक्षा मंत्री को पता ही नहीं होता कि उनके विभाग में क्या चल रहा है, और अब अगर वह यह बात कह रहे हैं कि इसका फैसला मुख्यमंत्री को लेना है तो उन्हें पहले ही मुख्यमंत्री से इस मामले को लेकर बात कर लेनी चाहिए थी। प्रीतम सिंह का कहना है कि यदि शिक्षा मंत्री इस निर्णय को भी नहीं ले पा रहे हैं तो यह गंभीर प्रश्न चिन्ह सरकार पर भी खड़े होते हैं,कि आखिर सरकार में मंत्री निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र नहीं है। यह कोई केबिनेट का निर्णय नहीं है जिसे मुख्यमंत्री की सहमति के बाद बदला जाए। इसलिए शिक्षकों की मांग जायज है और शीतकालीन अवकाश शिक्षकों को मिलना ही चाहिए