Apnu Uttarakhand

पीएम ने की लाइट बंद करने की अपील,ऊर्जा विभाग ने की अपील मेन स्वीच के साथ उपकरण न करें बन्द

देहरादून । कोरोना वायरस की वजह से देश में फैले अंधकार को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए जहां देशवासियों से अपील की है कि वह घर की लाइट बंद कर घर की बालकोनी देहली पर दीपक ,मोमबत्तियां या टार्च की रोशनी कर देश की एकजुटता का परिचय देने के साथ कोरोना से फैले अंधकार को दूर करें । वहीं प्रधानमंत्री की इस अपील को लेकर देशवासियों ने रात 9 बजे दीपक, मोमबत्तियां और टॉर्च जलानी की पूरी तैयारियां कर ली है ।

ऊर्जा विभाग ने भी की अपील

लेकिन प्रधानमंत्री की इस अपील को लेकर उत्तराखंड पावर कारपेशन यानी ऊर्जा विभाग ने भी प्रदेश वासियों से अपील की है,ऊर्जा विभाग के एमडी बीसीके मिश्रा ने अपील कि है प्रधानमंत्री की अपील पर सभी लोगों घरों की लाइट बन्द करें लेकिन घर के विधुत उपकरण बन्द न करें साथ ही बिजली का मेन स्वीच बंद न करें । हालांकि ऊर्जा विभाग का कहना है कि विघुत मांग की इस भिन्नता को संभालने के लिए बिजली का ग्रिड मजबूत और स्थित है। वहीं विभाग के माने तो इस दैरान स्ट्रीट लाईटो के साथ सभी आवश्यक सेवाओ अस्पताल,पुलिस स्टेशन,सार्वजनिक स्थानों की लाइट खुली रहेंगी।

Exit mobile version