Apnu Uttarakhand

अजय भट्ट को पीएम ने सौंपी बड़े विभागों की जिम्मेदारी,उत्तराखंड की जगी बड़ी उम्मीदें

देहरादून। मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया तथा उत्तराखंड से नैनीताल सांसद अजय भट्ट को रक्षा और पर्यटन में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। नैनीताल सांसद अजय भट्ट को बहुत बड़ा मंत्रालय मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के तहत मिला है जोकि रक्षा और पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री होंगे। कल ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार में मंत्री बनने जा रहे सभी सांसदों को मुलाकात के लिए बुलाया था जिनमें अजय भट्ट जी का नाम भी था। अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्यमंत्री बनाया गया था जिसके बाद मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही रमेश पोखरियाल निशंक को बड़ी जिम्मेदारी के साथ शिक्षा मंत्री बनाया गया था मगर आज ही  रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया है। उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव है और उत्तराखंड को सैन्य भूमि भी कहा जाता है,इसलिए अजय भट्ट को रक्षा राज्य मंत्री बनाकर सौनिक वोट बैंक पर सेंध मारिकी कोशिश की है,वही पर्यटन प्रदेश की सम्भावना को देखते हुए अजय भट्ट से उत्तराखंड वासियो की भी उम्मीदें पर्यटन को लेकर जग गयी है।

Exit mobile version