Apnu Uttarakhand

पीएम मोदी ने किया देश को सम्बोधित,लॉक डाउन पार्ट 2 का किया ऐलान,3 मई तक लॉक डाउन का पालन करने की अपील

देहरादून।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को किया सम्बोधित

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को बताया मजबूत

देश वासियों ने कष्ट सहकर बचाया,भारत को बचाया है

देशवासियों के सामने आई तमाम दिक्कतें फिर भी अनुशासित सिपाही की तरह देशवासी कोरोना के खिलाफ लड़ रहे है

भारत ने सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन किया है

यही बाबा भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि है

लॉक डाउन के बीच लोग जिस तरह पालन कर रहे है ये एक प्रेरणा है

हिंदू नव वर्ष की भी पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

अन्य देशों के मुकाबले कैसे संक्रमण को रोकने के उपाय अपनाए है,उसका साक्षी पूरा देश है

जब एक भी मरीज भारत मे नही था,तब एयरपोर्ट पर स्क्रीनग शुरू हो गयी थी

यह ऐसा समय है जब किसी देश के साथ तुलना नहीं की जा सकती है

लेकिन तुलना करने पर देखे तो भारत तुलना करने में सम्भला हुआ है

भारत ने अगर सही फैसले नही लिए होते तो देश की स्थित गम्भीर होती

शोसलडिटेसिंग और लॉक डाउन न होता तो सम्भलना मुश्किल होता

कोरोना जिस हिसाब से बढ़ रहा है उसने विश्व और स्वास्थ्य को सोचने पर मजबूर कर दिया है

सभी राज्यो के साथ लॉक डाउन पर चर्चा हुई

जिसके बाद लॉक डाउन को 3 मई तक बढाने का निर्णय लिया गया है

कई राज्यो ने पहले ही लॉक डाउन को बढ़ाया है

लेकिन 3 मई तक पूरे देश लॉक डाउन को बढ़ाया गया है

देशवासियों से अपील करता हूँ कि वह पहले की भांति लॉक डाउन का पालन करें

ताकि कोरोना को हराया जा सकता है

कोशिस होने चाहिए कि अब किसी को भी ये बीमारी न फैले

20 अप्रैल तक कठोरता के साथ लॉक डाउन का पालन कराया जाएगा

20 अप्रैल तक सभी राज्यो को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा

20 अप्रैल तक घर से बाहर निकलना सख्त हो जाएगा

Exit mobile version