देश किसानों की बड़ी जीत, पीएम मोदी ने किया तीन नए कृषि कानून बिल वापस लेने का ऐलान November 19, 2021 Apnu Uttarakhand किसानों की बडी़ जीत हुई है। बता दें कि राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है। इस दौरान पीएम मोदी ने तीनों नए कृषि कानून बिल वापस लेने का ऐलान किया जिससे किसानों में खुशी की लहर है। देशभर के किसान जश्न मना रहे हैं. लंबे समय के बाद आखिरकार किसानों की जीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित गुरुपर्व और कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी. ये भी बहुत सुखद है, कि डेढ़ साल के अंतराल के बाद करतारपुर साबिह कॉरिडोर अब फिर से खुल गया है. उन्होंने कहा कि मैंने कितनी चुनौतियों को काफी करीब से देखा है. उन्होंने कहा कि किसान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.