महंगाई रोकने के लिए पीएम मोदी ने लिया बड़ा फैसला,पेट्रोल और डीजल मिलेगा अब सस्ता,सीएम धामी ने पीएम का जताया आभार
देहरादून। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान आम जनता को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की जानकारी दी. इसके साथ देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. जबकि नई दरें रविवार सुबह छह बजे से लागू होंगी. प्रधानमंत्री के इस फैसले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।