उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर PM मोदी ने दी शुभकामनाएं,धामी सरकार के कार्यों की जमकर की सरहाना,प्रदेश वासियों और पर्यटकों से की अपील
देहरादून। उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
वीडियो सन्देश के माध्यम से पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने उत्तराखंड सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना
उत्तराखंड सरकार ऐसे कार्य कर रही है
जो देश के लिए सीढ़िया बन रहे है
UCC को लेकर उत्तराखंड सरकार ने जो कार्य अब तक किया है
उसकी चर्चा पूरे देश मे हो रही है
सरकार के द्वारा सख्त निकल विरोधी कानून बनाया गया है
अब युवाओं को समय पर पादर्शी तरीके से नौकरी मिल रही है
पीएम ने किए 9 आग्रह
5 उत्तराखंडवासियों से 4 पर्यटकों से
पीएम बोले आपकी बोली भाषा काफी अहम है
उत्तराखंड के लोग अपने लोगों को अपनी बोली भाषा सिखाए
उत्तराखंड के लोग पर्यावरण प्रेमी है
यहां हर महिला माँ नंदा का रूप है
प्रकृति के रक्षक के रूप में एक पेड़ माता के नाम को आगे बढ़ाना है
उत्तराखंड में धारों की पूजा होती है
पानी की पूजा करे संवर्धन करे
अपनी जड़ों से जुड़े रहे अपने गांव जाए रिटायरमेंट के बाद अपने गांव जाए
गांव के पुराने घरों अपने घरों को भी बचाए भूले नहीं बल्कि होम स्टे बनाए
पीएम बोले पर्यटकों से आग्रह
1 उत्तराखंड आए स्वच्छता को सबसे ऊपर रखे
2 वोकल for लोकल यात्रा का कुल खर्च में 5 फीसदी स्थानीय उत्पाद पर खर्च करे
3 पहाड़ पर जाए तारीख नियमों का पालन करे
4 धार्मिक स्थलों के रीति रिवाजों का यात्रा से पहले पता करे यात्रा और बेहतर होगी
उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाना है