Wednesday, May 21, 2025
उत्तराखंड से बड़ी खबर

रात के अंधेरे में सड़क हासदे में घायल पूर्व सैनिक के लिए देवदूत बने पुलिस जवान सेमवाल,अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस को यूंही मित्र पुलिस नहीं कहा जाता है, आम लोगों को जब मदद की जरूरत होती है तो उत्तराखंड पुलिस देवदूत बनकर भी मदद के लिए सामने आ जाती है कुछ यही नजारा कल रात देहरादून में देखने को मिला जहां उत्तराखंड पुलिस के जवान विपिन सेमवाल ने सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की न केवल जान बचाई बल्कि समय रहते उन्हें अपने वाहन से अस्पताल भी पहुंचाया और मानवता कि वह मिसाल पेश कर दी जो रात के अंधेरे में आम लोग नहीं कर पाए उसे उत्तराखंड पुलिस के सिपाही विपिन सेमवाल ने कर दिखाया। दरअसल पूरा वाक्या कल रात का है जब हर्रावाला चौकी में तैनात उत्तराखंड पुलिस के जवान विपिन सेमवाल अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद नथुवाला अपने घर की तरफ लौट रहे थे तभी उन्हें सड़क पर सड़क हादसे ने घायल व्यक्ति बेहोश अवस्था में मिलता है विपिन सेमवाल जो वहां से गुजर रहे थे तो उनकी नजर घायल पर पड़ी जो बेहोश सड़क पर पड़े हुए थे यहां तक कि कई लोग सड़क से गुजर रहे थे लेकिन किसी ने घायल व्यक्ति का हाल पूछने के लिए हिम्मत तक नहीं जुटाई लेकिन विपिन सेमवाल अपने वाहन से उतरते हैं और घायल व्यक्ति से बातचीत करते हैं लेकिन घायल पूर्व सैनिक की हालत बात करने की नहीं थी क्योंकि वह पूरी तरीके से बेहोश अवस्था में थे यह देख विपिन सेमवाल ने अपने वाहन से उन्हें रायपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उन्हें तुरंत उपचार दिया गया डॉक्टरों का कहना था कि यदि अगर 5 मिनट भी घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में लेट होती तो कुछ भी हो सकता था ऐसे में अस्पताल पहुंचाने के बाद विपिन सेमवाल ने घायल व्यक्ति के परिजनों से संपर्क किया तो तब उन्हें पता चला कि वह पूर्व सैनिक श्री मस्तराम उनियाल निवासी नथुआवाला हैं परिजनों को अस्पताल बुलाने के बाद रायपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया आज सुबह घायल व्यक्ति को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है घायल व्यक्ति व परिवार के लोगों ने पुलिस कर्मी का आभार व्यक्त किया व पूर्व सैनिक एसोसिएशन भी पुलिसकर्मी को सम्मानित करने की बात कह रही है ,जिस तरीके से मानवता का परिचय पुलिस के जवान विपिन सेमवाल ने दिया है उसकी काफी सराहना हो रही है यहां तक उत्तराखंड पुलिस ने भी उनके द्वारा की गई मदद का पूरा वीडियो फेसबुक पेज पर डाला है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और बिपिन सेमवाल जी सराहना कर चुके हैं। विपिन सेमवाल 2006 में पुलिस में भर्ती हुए थे और अब तक उनके द्वारा की गई सेवा पुलिस ने शानदार रही है जिसमें उन्होंने अभी तक कई ऐसे शातिर अपराधियों को पकड़ा है जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे यहां तक कि कई चेन स्केच के लुटेरों को पकड़ा है तो नशे के खिलाफ भी वह कई नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं। तो कुल मिलाकर देखें तो विपिन सेमवाल जहां एक तरफ आम जनता के साथ मित्र पुलिस का व्यवहार अपनाते हैं तो वहीं अपराधियों के लिए वह कड़क मिजाज के भी इंसान हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस जवानों को संबोधित करते हुए मित्र पुलिस का आम जनता के साथ मित्र व्यवहार और अपराधियों के साथ कड़क व्यवहार करने की जो बात कही थी उस पर बिपिन सेमवाल फिट बैठते हैं। विपिन सेमवाल मूल रूप से टिहरी जनपद के स्वाडी गांव के रहने वाले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!