चमोली में करंट हादसे में राजनीतिक दलों को भी लगा झटका,3 नेताओं का निधन
देहरादून। चमोली जिले के गोपेश्वर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट फैलने से जहां 16 लोगों की मौत हो गई, तो वही इस हादसे में जहां उत्तराखंड पुलिस के दरोगा प्रदीप रावत और 3 होमगार्ड का भी निधन हो गया तो वही राजनीतिक दलों के नेताओं का भी इस हादसे से काफी झटका लगा है,भाजपा की बात करें तो किसान मोर्चा भाजपा के जिला महामंत्री सुरेंद्र रावत का भी इस हादसे में निधन हुआ है,सुरेंद्र रावत हरमनी ग्राम सभा के प्रधान पति भी थे यानी कि सुरेंद्र रावत की पत्नी ग्राम सभा की प्रधान है। तो वहीं भाजपा एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुखदेव कुमार का भी इस हादसे में निधन हो गया, जबकि भाजपा के एक और कार्यकर्ता इस हादसे में घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है,जबकि एनएसयूआई के जिला संयोजक सुमित असवाल का भी इस हादसे में निधन हो गया।