शिवरात्रि के पर्व पर उत्तराखंड में सियासी घमासान,जल चढ़ाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस में वार पलटवार
देहरादून। पूरे देश में कल शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा वहीं उत्तराखंड में शिवरात्रि के पर्व पर सियासत भी देखने मिल रही है,शिवरात्रि के पर्व पर कांग्रेस ने ऐलान किया है,कि कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शिवरात्रि के पर्व पर, जलाभिषेक कर सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए शिवालय में जल चढ़ाएं। कांग्रेस का कहना है कि जिस तरीके से बेरोजगारों की की आवाज को सरकार नहीं सुन रही है तमाम तरह के भर्ती घायलों में सीबीआई जांच की मांग को सरकार अनदेखा कर इसी को लेकर सरकार को बुद्धि इसी के तहत शिवालयों में कामना की जाएगी।
बीजेपी अध्यक्ष ने कसा तंज
कांग्रेस के इस तरीके के अनोखे प्रदर्शन पर बीजेपी की तरफ से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान सामने आया है, महेंद्र भट्ट का कहना है कि शिव को जलाभिषेक अपने दुखों के निवारण और सुख समृद्धि के लिए किया जाता है और इसी के तहत भगवान शिव को जल चढ़ाया जाता है, और शिवरात्रि पर भी यही कामना जल चढ़ाने के साथ हर कोई करता है, लेकिन ऐसा पहली बार देखा जा रहा है, कि जब दूसरे की कामना के लिए जल चढ़ाने की बात की जा रही हो,इसलिए कॉन्ग्रेस को यह ख्याल कैसे आया यह समझ से परे।
प्रीतम ने किया पलटवार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान पर कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने पलटवार किया है, प्रीतम सिंह का कहना है कि यदि महेंद्र भट्ट को यह गलतफहमी जैसे लगती हो तो वह कहना चाहते हैं, वह एक लोटा नहीं बल्कि दो लोटा जल शिवालायो में चढ़ाएंगे,एक लोटा जल अपने लिए और दूसरा लोटा जल सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए चढ़ाएंगे।