Apnu Uttarakhand

जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम अटल के नाम पर रखने को लेकर सियासत तेज,कांग्रेस ने कहा – शंकराचार्य के नाम से भाजपा को आपत्ति क्यों

देहरादून। जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखे जाने को लेकर उत्तराखंड में सियासत गर्म हो चली है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सवाल उठाते हुए कहा है कि जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम पूर्व में हरीश रावत सरकार के समय शंकराचार्य के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव किया था,लेकिन अब सरकार के द्वारा अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखा गया है,जो सही नहीं है अगर प्रदेश सरकार को अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर किसी चीज का नाम रखना है तो पहले सरकार उन चीजों का निर्माण करवाएं, लेकिन शंकराचार्य के नाम पर ही जौली ग्रांट एयरपोर्ट रखना चाहिए क्योंकि पूर्व में यह प्रस्ताव रखा गया था।

 

Exit mobile version