Apnu Uttarakhand

पीआरडी जवानों के वेतन न मिलने को लेकर धस्माना देंगे धरना,अम्बेडकर की प्रतिमा के नीचे बैठेंगे धरने पर

देहरादून। कोविड केयर सेंटर पर एसडीआरएफ के माध्यम से तैनात पीआरडी के 71 जवानों को तीन माह से वेतन न दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आज तल्ख़ अंदाज़ में पत्र भेज कर सोमवार तक इन जवानों का वेतन जारी करने की मांग करते हुए लिखा कि ऐसा न होने पर वे मजबूरी में मंगलवार को घण्टाघर पर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे धरना दे कर उपवास करेंगे। मुख्यमंत्री को उन्होंने कहा कि देहरादून के कोविड आइसोलेशन सेंटर आमवाला में तैनात एसडीआरएफ के माध्यम से 71 पीआरडी जवानों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है। मार्च अप्रैल व मई महीने का वेतन इतनी कठिन परिस्थितियों में इन जवानों का घर चलाना असंभव हो गया है । अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों का इस प्रकार से वेतन समय पर न दिया जाना वास्तव में शोषण की श्रेणी में आता है और अफसोस कि बात यह है कि इस संबंध में आपसे पूर्व में भी मैंने दो सप्ताह पहले अनुरोध किया था व पत्र भी लिखा था किंतु उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके कारण रोजाना पीआरडी के जवान मुझे फोन कर अपने वेतन दिलवाने के लिए अनुरोध करते हैं। मेरे आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप अविलंब संबंधित विभाग को इन पीआरडी जवानों का वेतन जारी करने के आदेश निर्गत करें और ऐसा न होने पर मुझे मजबूरी में मंगलवार को घण्टाघर में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे धरने उपवास पर बैठना पड़ेगा। मुझे विश्वास है कि आप इस मामले पर तत्काल कार्यवाही कर भविष्य में इन अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों को वेतन समय पर मिले ऐसे आदेश निर्गत करने का कष्ट करेंगे।

धस्माना की चेतावनी का हुआ असर,पीआरडी जवानों के खाते में आया वेतन https://apnuuttarakhand.com/dhasmanas-warning-had-an-effect-the-salary-came-in-the-account-of-prd-jawans/

Exit mobile version