उत्तराखंड से बड़ी खबर

सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर तैयारियां तेज,14 पुरूष टीमों के साथ 2 महिला टीम भी टूर्नामेंट का हिस्सा

देहरादून।  16 मार्च 2025 से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड मे प्रारंभ सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है,जिसमें 14 पुरुष कार्मिकों टीमों एवं 02 महिला कार्मिकों की टीमों द्वारा प्रतिभाग, सचिवालय क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की रूपरेखा तैयार करने के लिए क्लब के उपाध्यक्ष श्री टी.एच. खान की अध्यक्षता में आज दिनांक 25.02.2025 को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली भवन सचिवालय परिसर मे महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी टीम कप्तानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को और भी रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। टूर्नामेंट का प्रारूप, नियमावली, भाग लेने वाली टीमों की संख्या और आयोजन स्थल को लेकर विचार-विमर्श किया गया। क्लब के उपाध्यक्ष श्री टी.एच. खान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल की ट्रॉफी को यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

क्लब के सचिव राजेंद्र रतूड़ी ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से बैठक के प्रमुख एजेंडा एवं क्लब द्वारा अब तक किए गए क्रियाकलापों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया
टीम कप्तानों ने भी अपने विचार साझा किए और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को और भव्य बनाने के लिए सुझाव दिए। खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश देखा गया, और सभी ने इसे खेल भावना और प्रतिस्पर्धा के नए स्तर तक ले जाने की प्रतिबद्धता दिखाई।
इस साल टूर्नामेंट में कुछ नए नियमों और नवाचारों को शामिल किया जायेगा जिससे मुकाबले और रोमांचक बनेंगे।
आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार होने वाली टीमें इस बार और भी मजबूत दिखाई दे रही हैं, जिससे हर मैच हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर होगा

उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब की यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 निश्चित रूप से सचिवालय के कार्मिकों के लिए के लिए रोमांच और उमंग से भरपूर होगी। सभी कप्तानों और क्लब के पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया बैठक में क्लब के उपाध्यक्ष टी एच खान, सचिव राजेंद्र रतूड़ी संयुक्त सचिव रविंद्र सिंह कोषाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह संप्रेक्षक श्री अनिल काला कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार सिह, टिकराज सिंह, विनोद शर्मा प्रचार सचिव मनोज भट्ट, राकेश महर, सुनील मैदोला, हुकुम चोहान, शुभम, रीना शाही, चंपा कोरागा, रेनू भट्ट, हितेश छेत्री, राम सिंह मेहता, प्रदीप अगरी, शैलेंद्र राणा, नरेश, सुधांशु राणा, संजय जोशी इत्यादि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!