Apnu Uttarakhand

2 नवम्बर से स्कूल खोले जाने को लेकर तैयारियां शुरू,नहीं होंगी प्रार्थना सभाएं,सचिव ने दिए कई और भी निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए दो नवंबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। लेकिन स्कूलों में न प्रार्थना सभाएं होंगी न खेलकूद होंगे। सचिवालय में हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा सचिव ने कहा कि स्कूलों के संबंध में जल्द ही गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। डे और बोर्डिंग स्कूलों के लिए इसमें अलग-अलग दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्कूलों को सैनिटाइज किया जाएगा। बच्चों को छह फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा। जिस स्थान पर बच्चे बैठेंगे, वहां दरवाजे और खिड़कियों को खुला रखा जाएगा। सभी बच्चे और शिक्षक मास्क पहनकर आएंगे। अभिभावकों की अनुमति से ही बच्चे स्कूल आएंगे। जो बच्चे स्कूल नहीं आ पाएंगे, उनके लिए ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी।शिक्षा सचिव ने कहा कि स्कूलों में थर्मामीटर से बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसके अलावा पंपलेट, पोस्टर आदि के जरिये उन्हें कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह स्कूलों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे।

Exit mobile version