Apnu Uttarakhand

सरकार जागरण रैली को लेकर शिक्षक संगठन की तैयारियां जोरो पर,अभी नहीं तो कभी नहीं की बनी रणनीति

 

देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्त व जनपदों के साथ विभाग व सरकार की मौजूदगी में 4 अगस्त 2023 को सहमतिपूर्ण समझौता हुआ। 2 माह बीत जाने के बाद सहमति के बावजूद कोई भी निर्णय नहीं हुआ, बल्कि यात्रा अवकाश भी वापस छीन लिया। रही सही कसर स्थानान्तरण ने पूरी कर दी।

 

 

फलस्वरूप राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा सरकार व विभाग की सहमति के बावजूद शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर कोई कार्यवाही नही होने पर पूर्व में आन्दोलन एलान हुआ है। इस क्रम में मेजबान जनपद देहरादून की जनपद कार्यकारिणी द्वारा आगामी 08 अक्टूबर 2023 को “सरकार जागरण महारैली” की तैयारी जोरों पर है, ढोल नंगाड़ा, वेशभूषा, बैनर पोस्टर के साथ सभी विकासखंडों को पत्र लिखकर अनिवार्यतः प्रतिभाग करने की अपील कर ली गयी है। जिलामंत्री अर्जुन पंवार ने बताया कि प्रातः 11 बजे “सरकार जागरण महारैली” परेड ग्राउंड से दिलाराम चौक होते हुए वापस परेड ग्राउंड आएगी। समस्त शिक्षक साथियों से शांतिपूर्ण ढंग से रैली में प्रतिभाग की अपेक्षा की गई है। हाल ही में आंदोलन को प्रभावित करने हेतु शिक्षक विरोधी खबरे भी चली हैं। “फूट डालो राज करो वाली नीति चल रही है” जिला अध्यक्ष कुलदीप कंडारी ने कहा कि यह समय संगठन के साथ मिलकर काम करने का है। प्रत्येक साथी इस महारैली में संगठन की शक्ति के रूप में योगदान करे। संगठन की आन बान शान उसके आम सदस्य हैं जिनका प्रतिभाग ऐतिहासिक होगा। क्यूंकि अभी नहीं तो कभी नहीं।

 

 

राजकीय शिक्षक संघ देहरादून के अध्यक्ष कुलदीप कण्डारी एवं जिला मंत्री अर्जुन पंवार ने बैनर जारी कर आम शिक्षकों से आंदोलन में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की है।

Exit mobile version