Apnu Uttarakhand

भाजपा प्रदेश कार्यालय में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की प्रेस वार्ता,ढेड़ साल से ऊपर के कार्यकाल के रखा लेखा – झोखा

देहरादून।  भाजपा प्रदेश कार्यालय में अब हर महीने धामी सरकार के एक मंत्री अपने-अपने विभागों के कार्यों को लेकर प्रेस वार्ता करेंगे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जहां पहले ही प्रेस वार्ता पिछले महीने कर चुके हैं तो वहीं इस महीने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने विभागों में किए गए अब तक के कार्यों को लेकर प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि वन विभाग में कई बड़े निर्णय डेढ़ साल के समय में लिए गए हैं वह नागनी की घटनाओं को रोकने के लिए ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में वन प्रबंधन समिति का गठन किया गया है जो कि जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए काम करेंगे 40,000 कमेटी के खाते में पैसे भी डाले जा रहे हैं, वहीं वन पंचायत में फलदार पेड़ लगाए जाने की योजना पर भी काम किया गया है, ताकि ग्रामीणों को आजीविका से जोड़ा जाए, जबकि 21 प्रजातियों के पेड़ काटने पर प्रतिबंध रखा गया है, बाकी प्रजातियों के पेड़ काटने को मंजूरी दी गयी है,खास बात यह है कि यदि अगर किसी के खेत में चीड़ का पेड़ है तो वह उसे काट सकता है, पेड़ काटने पर जेल जाने की प्रावधान को भी हटाया गया है,जुर्माने को बढ़ाया गया है, लेकिन बगीचों में पेड़ काटने पर जेल का प्रावधान यथावत रहा गया है,भालू के द्वारा मकान के नुकसान पर हाथी के नुकसान के बराबर मुआवजा दिए जाने पर भी मोहर लगाई गई है, पहली बार पीसीसीएफ रैंक के अधिकारी को सस्पेंड किया गया है,यानी की साफ है कि वनों के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा, तकनीकी शिक्षा में भी कई ऐतिहासिक कम हुए है, वन्यजीवों के हमले में इंसान की मृत्यु पर परिजनों को 6 लाख का मुआवज बढ़ाया गया है, पॉलिटेक्निक में सुधार के काम हो रहे हैं,शिक्षा के साथ प्लेसमेंट दिए जाने पर भी सरकार का ध्यान है, भाषा विभाग के कार्यों का भी जिक्र सुबोध उनियाल ने किया है की भाषा विभाग में बड़े काम हो रहे है।

 

Exit mobile version