उत्तराखंड से बड़ी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में बढ़ाया उत्तराखंड का मान, उत्तराखंड के चावल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को उपहार स्वरूप किये भेंट

देहरादून। पीएम मोदी ने आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन से मुलाकात के दौरान कुछ उपहार भेंट स्वरूप दिए हैं, जिनमें ये ख़ास बॉक्स शामिल है, इस बॉक्स में दस दान राशि हैं- गौदान (गाय का दान), भूदान (भूमि का दान), तिलदान (तिल के बीज का दान),राजस्थान में हस्तनिर्मित, 24K शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का हिरण्यदान (सोने का दान), रौप्यदान (चांदी का दान), लवंदन (नमक का दान), बॉक्स में गणेश जी की मूर्ति है, एक दीया (तेल का दीपक), डिब्बे में पंजाब का घी है, झारखंड के टसर रेशम का कपड़ा, *उत्तराखंड से प्राप्त लंबे दाने वाला चावल और महाराष्ट्र का गुड़.

साथ ही अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को पीएम मोदी ने उपहार के रूप में 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को धान्यदान के रूप में उत्तराखंड में उत्पन्न होने वाले लंबे चावल भेंट करने पर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद प्रकट किया और इसे अंतरराष्ट्रीय फलक पर उत्तराखंड और यहां की पहचान को स्थान देने के लिए प्रत्येक उत्तराखंड वासी की तरफ से गौरवपूर्ण पल की संज्ञा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!