Apnu Uttarakhand

प्रधानाचार्य नहीं संभाल पाएंगे प्रशासनिक संवर्ग के अधिकारी का चार्ज,सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को के लिए आदेश हुए जारी

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अब प्रधानाचार्य,खंड शिक्षा अधिकारी या उप शिक्षा अधिकारी का पदभार नहीं संभालेंगे । जी हां शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के द्वारा इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं । जिसके तहत प्रशासनिक संवर्ग के पदों पर प्रशासनिक संवर्ग के ही दूसरे अधिकारी को चार्ज दिया जाएगा । यानी कि अभी तक जो परंपरा उत्तराखंड शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी या उप शिक्षा अधिकारी के ना होने पर जिलों में प्रधानाचार्य को जिम्मेदारी सौंपी जाती थी । वह आगे से नहीं सौंपी जाएगी । बताया जा रहा है कि वर्तमान में 46 प्रधानाचार्य ऐसे हैं जो या तो खंड शिक्षा या उप शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य के साथ भी संभाल रहे हैं । लेकिन अब वह केवल प्रधानाचार्य की ही जिम्मेदारी संभालेंगे । शिक्षा विभाग के इस निर्णय से उन स्कूलों को लाभ मिलने वाला है । जहां प्रधानाचार्य के ऊपर अतिरिक्त बोझ नहीं होगा, और प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी स्कूल तक ही सीमित रख कर शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर होगी।

Exit mobile version