Apnu Uttarakhand

भ्रष्टाचार पर प्रीतम का सख्त रूख,सदन में कहा सभी माननीयों की हो सम्पत्ति जांच, मेरे से हो इसकी शुरुआत

देहरादून । नई भूमिका में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एक दम फिट नज़र आ रहे हैं। सदन के अंदर जनहित से जुड़े मुद्दों पर नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। कई मुद्दों पर सरकार के मंत्री भी बैकफुट पर नज़र आ रहे हैं। बेरोजगारी, उत्तराखंड भू कानून, मंहगाई, आपदा जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरने का काम किया है। आज भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने खुद की संम्पति की जांच की बात कह कर नज़ीर पेश की।

सदन के भीतर दिया गया बयान पत्थर की लकीर माना जाता है। लेकिन उसमें भी सदन के बाहर कई बार बदलाव होने की बात सामने आती है। वहीं सदन में बेबाकी से जनता के सवाल और मुद्दा उठाने वाले नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने एकबार फिर से बड़ी बात कही है। सदन में अनियमित्ता के एक मामले को लेकर प्रीतम सिंह ने सदन में कहा कि किसी विभाग में अनियमितता की बता होना मतलब भ्रष्टाचार हुआ है। ऐसे में सरकार को जांच करानी चाहिए। वहीं सरकार बार बार पिछली सरकार के कार्यकाल में अनियमित्तता होने की बात कर रही है। तो जरूरत पड़ने पर मेरी जांच कराए सरकार की मेरी कितनी आय में इजाफा हुआ है। साथ में मेरी ही नही मेरे पिताजी के मंत्री बनने से लेकर अब तक की आय की जांच होनी चाहिए।

Exit mobile version