उत्तराखंड की ग्राम प्रधान को प्रियंका गांधी ने भेजा पत्र,प्रवासियों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन
देहरादून । कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पौड़ी जनपद के नैनीडांडा विकासखंड के ग्राम भोपाटी की ग्राम प्रधान यशोदा रावत को लिखकर उनके द्वारा कोरोना महामारी के चलते,उनके द्वारा ग्रामीणो के सहयोग से बनाए गए क्वांरटीन केन्द्र के निमार्ण के लिए बधाई दी है।
प्रियंका गांधी वाड्रा के पत्र को जारी करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने बताया की प्रियंका गांधी ने ग्राम प्रधान यशोदा रावत के सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए इसे अनुकरणीय कदम बताया और कहा कि उन्होंने सेवा की एक मिसाल पेश की है। जिससे सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। नेता इंदिरा हृदयेश ने भी टेलीफोन करके ग्राम प्रधान यशोदा रावत और वहां के युवा सोच के प्रतिनिधि डब्बल सिंह रावत और भोपाटी के ग्रामीणों को भी बधाई दी थी। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि प्रियंका गांधी के पत्र से नैनीडाडा विकास खण्ड के गांवो के लोगों का समाज सेवा में उत्साह बढ़ा है और वे अब और ज्यादा जोश से गांव लौटे प्रवासियों की सेवा कर सकेगे। आपको बतादें कि ग्राम भोपाटी की ग्राम प्रधान यशोदा रावत ने ग्रामीणों के साथ करीब 40 प्रवासियों के रहने के लिए कोरोन्टीन सेंटर बनाया गए है । क्योंकि गांव में जो स्कूल है उसमें दो छोटे कमरे थे जिसमें इतनी बड़ी संख्या में किसी भी हालत में लोगों को टिकाना संभव नहीं था। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए यह प्रयोग मिसाल के काबिल है।