Uncategorized

शिक्षा निदेशालय में धरना प्रदर्शन करने पर रोक,आदेश हुआ जारी

देहरादून। शिक्षक और कर्मचारी संगठनो के द्वारा शिक्षा निदेशालय में किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर आदेश जारी हुआ है, शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान के द्वारा आदेश जारी किया गया है, कि कोई भी शिक्षक और कर्मचारी संगठन नानूर खेड़ा तपोवन रोड देहरादून स्थित विद्यालय शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय कार्यालय में धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे, क्योंकि इससे शासकीय कार्य अनावश्यक रूप से प्रभावित होते हैं। शिक्षा महानिदेशक के द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि जनपद देहरादून में विभिन्न संगठनों के धरना प्रदर्शन हेतु सहज धरा रोड स्थित एकता विहार में स्थान चिन्हित किया गया है लेकिन फिर भी शिक्षक कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय में धरना देते हैं। जो की गलत है। यदि कोई कर्मचारी संगठन और शिक्षक संगठन शिक्षा विभाग कि निदेशालय में धरना प्रदर्शन करता है तो संबंधित संगठन के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!