Apnu Uttarakhand

देवप्रयाग विधानसभा के होनहार छात्रों ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम ने विधायक विनोद कंडारी की पहल का सराहा,सरकारी कार्यक्रम बनेगा छात्राओं का भ्रमण कार्यक्रम

देहरादून। देवप्रयाग विधानसभा से भाजपा विधायक विनोद कंडारी के द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 10 वीं में टॉप करने वाले छात्रों को भारत दर्शन शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक देश के कई स्थानों पर भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, आज मुख्यमंत्री आवास में भी देवप्रयाग विधानसभा के बोर्ड टॉपरों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की तो वहीं उत्तराखंड विधानसभा पहुंचकर किस तरीके से विधानसभा की कार्यवाही चलती है,इसको भी बारीकी से समझा,भाजपा विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि छात्रों आगे बढ़ने का मौका मिले और देश की विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके उन्हें जानकारी हासिल हो इस उद्देश्य से उनके द्वारा यह कार्यक्रम हर वक्त कराया जाता है,वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सरकारी कार्यक्रम बनाए जाने की घोषणा की है, और इसके लिए कार्य योजना बनाने की बात कही है ताकि देवप्रयाग विधानसभा के साथ पूरे प्रदेश के उत्तराखंड बोर्ड टॉपर देश का भ्रमण कर सके। कल सुबह दिव्या विधानसभा की बच्ची लखनऊ पहुंचेंगे जहां उन्हें यूपी विधानसभा में भ्रमण का मौका मिलेगा तो वही आईआईटी कानपुर कभी छात्र भ्रमण करेंगे जबकि अयोध्या में बन रही भव्य राम मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य भी छात्रों को मिलेगा। भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम कर रहे बच्चों ने अपने विधायक विनोद कंडारी का विशेष आभार भ्रमण कराए जाने को लेकर जहां व्यक्त किया है वहीं का है कि कुछ चीजें उन्होंने जो किताबों में पड़ी थी उन्हें भ्रमण करने के बाद उससे ज्यादा जानकारी उन्हें किताबों से ज्यादा भ्रमण करने से मिल रही है और वह अपने को खुद किस्मत समझते हैं कि वह इस कार्यक्रम का हिस्सा है।

 

Exit mobile version