Apnu Uttarakhand

छात्रों के लिए स्कूलों की छूट्टी और शिक्षक स्कूल में हों हाजिर पर उठे सवाल,अंकित जोशी ने कहा शिक्षकों के साथ दुर्भावनापूर्ण रवैया

देहरादून। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जहां कई जिलों में जिला अधिकारियों के द्वारा अवकाश घोषित किया गया है, वहीं देहरादून जिले में भी मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आज अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि जिला अधिकारी के द्वारा जो आदेश छुट्टी का घोषित किया गया है। जिसमें अपर जिला अधिकारी के हस्ताक्षर है उसमें स्कूलों में छुट्टी घोषित किए जाने का आदेश जारी किया गया था। जिसको लेकर शिक्षक नेता अंकित जोशी का कहना है कि जो आदेश अपर जिलाधिकारी के द्वारा जारी किया गया था,उसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा केवल टेक्स्ट मैसेज में संशोधित किया गया है,जिसके तहत शिक्षक और कार्मिक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे, जब कि जो आदेश अपर जिलाधिकारी के द्वारा जारी किया गया था, उसमें शिक्षक और कार्मिकों की स्कूल में उपस्थित रहने का कोई जिक्र नहीं किया गया था। अंकित जोशी का कहना है कि जब स्कूल में छात्र ही उपस्थित नहीं होंगे तो फिर शिक्षक स्कूल में करेंगे क्या, आपदा के दृष्टिगत छात्र छात्राओं को अवकाश दिया गया है,जबकि शिक्षकों को स्कूल बुलाया जाना उचित नहीं है,क्योंकि अवकाश भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए किया गया। शिक्षकों के साथ दुर्भावना को देखते हुए यह संशोधित निर्देश स्कूल में उपस्थित रहने का दिया गया है।

Exit mobile version