Apnu Uttarakhand

शिक्षा विभाग में अधिकारियों के पदों को प्राचार्य डायट के रूप में रिक्त दर्शाये जाने पर उठे सवाल,शिक्षक नेता अंकित जोशी ने किया विरोध

देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ के एससीईआरटी शाखा अध्यक्ष डॉ० अंकित जोशी ने विभाग द्वारा अधिकारियों के पदों को प्राचार्य डायट के रूप में रिक्त दर्शाये जाने पर आपत्ति दर्ज की है । डॉ० अंकित जोशी के अनुसार प्रशासनिक संवर्ग के अधिकारियों के लिए इन पदों को रिक्त दर्शाया जाना सरासर गलत है, क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों की सेवा नियमावली में स्पष्ट हैं कि इस संवर्ग के 273 अधिकारियों के पद कहाँ -कहाँ हैं । प्रशासनिक संवर्ग के अधिकारियों के पद इन संस्थानों में न होने पर भी उनकी पदस्थापना इन संस्थानों में कर दी जाती है। जिससे जनपद स्तर पर हमेशा ही अधिकारियों का टोटा बना रहता है, और प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा जाती है । जबकि विभाग को इन संस्थानों में शिक्षकों के रिक्त पदों अनिवार्य स्थानांतरण की रिक्ति में सम्मिलित कर सार्वजनिक करना चाहिए। जिससे कि आम शिक्षकों को भी इन संस्थानों में आने का अवसर मिल सके ।

 

Exit mobile version