Apnu Uttarakhand

रायपुर विधायक ने ICU बेड के लिए एक करोड़ की दी स्वीकृति,ICU बेड के अभाव से मन विचलित होने की भी कही बात

देहरादून। कोविड महामारी से जंग जीतने के लिए जहां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के सभी विधायकों को एक – एक करोड़ रुपए की धनराशि विधायकों से विधायक निधि से कोविड महामारी रोकने के लिए खर्च करने के निर्देश दिए है,वहीं देहरादून कि रायपुर से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये आईसीयू की स्थापना के लिए खर्च करने के लिए जिला अधिकारी देहरादून को निर्देश दे दिए हैं। उमेश शर्मा काऊ का कहना है कि विधायक निधि से वर्ष 2021 – 22 में स्वीकृत धनराशि से वह 1 करोड़ रुपए की धनराशि तत्काल से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए आईसीयू कक्ष की स्थापना के लिए वह संस्तुति करते हैं,साथ ही उमेश शर्मा काऊ का कहना है कि यदि किसी तरह की कोई अन्य धन राशि की भी अतिरिक्त आवश्यकता पड़ती है तो वह अन्य मद से आईसीयू बेड की स्थापना के लिए खर्च करने को तैयार हैं।

जिला अधिकारी को जहां उन्होंने विधायक निधि से खर्च रुपए करने के निर्देश पत्र के माध्यम से दिए हैं वहीं कई कड़वी और सच्चाई वाली बात भी उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कही है। उमेश शर्मा काऊ का कहना है कि कोविड संक्रमण से पूरा जनपद प्रभावित है सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालय में आईसीयू बेड भरे पड़े हैं हमारे चिकित्सक जनता के उपचार हेतु हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री व उनकी सरकार अपने स्तर पर भी महामारी से लड़ रही हैं । रायपुर कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण करने के उपरांत जनता एवं चिकित्सकों द्वारा वहां आईसीयू बेड के अभाव की पीड़ा आज उनके समक्ष रखी गई है,जिससे वह काफी विचलित हुए हैं। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हम हर रोगी को उचित उपचार देने का पूरा प्रयास करें। समस्त परिस्थितियों का संज्ञान में लेकर आपातकाल में यदि तत्काल एक आईसीयू बेड की स्थापना रायपुर कोविड कोविड सेंटर में किया जाना परम आवश्यक है, हमारी सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आपातकाल परिस्थितियों में आपदा से निपटने के लिए विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ पर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु संस्तुति कर सकता है इसके लिए वह अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए आईसीयू बेड की स्थापना के लिए जारी करते हैं।

Exit mobile version