उत्तराखंड से बड़ी खबर

राम सिंह चौहान की पोस्ट हो रही है वायरल,क्या शिक्षकों की कई मांगे होने जा रही है पूरी

देहरादून। राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान की एक पोस्ट सोशल मीडिया में आज काफी वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने शिक्षकों की कई मांगों को लेकर शिक्षा विभाग की सहमति का जिक्र करते हुए शासन को प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी दी है। क्या कुछ है राम सिंह चौहान की पोस्ट आप विस्तार से पढ़ सकते हैं। 

 

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं को सादर प्रणाम ।सम्मानित साथियों विभिन्न संदर्भों विषयक जानकारी हेतु आज मैं और महामंत्री  हेमंत पैन्न्युली  ने सर्वप्रथम महानिदेशक तथा आदरणीय निदेशक माध्यमिक एवं आदरणीय अपर निदेशक  तथा संयुक्त निदेशक  और संदर्भित पटल सहयकों से कार्यवृत की प्रगति पर गहन विचार विमर्श हुआ और जिसमें अवगत कराया गया कि 54ooराज पत्रित का प्रस्ताव शासन भेज दिया गया एवम अन्तर्मंडलीय स्थानांतरण वन टाइम सेटलमेंट,ब्लॉक से लेकर प्रांत तक सभी को मत देने का अधिकार प्रस्ताव आज शासन को भेजा जायेगा तथा मासिक परीक्षा के संदर्भ में 6सितम्बर को तीनों निदेशकों के मध्य एक बैठक होगी तत्पश्चात् आदेश निर्गत हो जायेगा । तथा वेतन विसंगतियों का प्रस्ताव एवम् अटल स्कूलों के लिए समान व्यवस्था का प्रस्ताव पूर्व में भेजा गया था पुनः सोमवार तक भेजा जायेगा । सम्मानित साथियों तत्पश्चात् सचिवालय में पदोन्नति प्रगति के संदर्भ में आदरणीय अपर सचिव मेजर साहब से चर्चा की जो कि संतोष जनक थी लग-भग अंतिम पड़ाव में है किसी भी दशा में सितम्बर से पूर्व का प्रयास है कुछ अन्य न्यायालय प्रकरणों के कारण समय की बाध्यता बन रही है परन्तु सब कुछ अच्छा है होगा मुझे विश्वास है और साथ ही स्थानांतरण विसंगतियों हेतु आज ही निदेशक माध्यमिक शिक्षा जी से प्रस्ताव मांग लिया गया है सोमवार को फिर से हमें बुलाया गया है एक आशा है कि छोटे मोटे गतिरोध संभवतः समाप्त हो जायेंगे ऐसा मेरा विश्वास ही नहीं भरोसा है ।पेंशन संबंधी सूचना भी विभाग द्वारा अस्पष्ट है उसका भी सुधार होना है प्रयास किया जा रहा है कि नाम की सूची के बजाय सीधे निश्चित डेडलाइन निकाली जाये तो आसानी होगी के संदर्भ में भी अनुभाग से बात की गयी साथ ही निश्चित तौर पर विभागीय सक्रियता सराहनीय थी देखते हैं धरातल में उतरने में कितनी कारागार होगी यह भविष्य के गर्भ में है ।तदर्थ,समायोजित तथा कार्यवृत में समाहित सभी बिन्दुओं का क्रमवार प्रस्ताव और निस्तारण हो रहा है और होगा ।धन्यवाद ॥।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!