राम सिंह चौहान का इस्तीफा अस्वीकार,संगठन विरोधी कार्यों पर होगी अब सख्ती से कार्रवाई

देहरादून। राजकीय इंटर कॉलेज नालापनी देहरादून में दिनांक 27 june 2024 को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड की बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष राम सिंह चौहान द्वारा दिये गये इस्तीफ़ा को सर्वसम्मति से अस्वीकार किया गया। बैठक में सर्वसमत्ति से निर्णय लिया गया की जो भी पदाधिकारी अथवा सदस्य संगठन विरोधी कार्यों में सोशल मीडिया अथवा किसी भी माध्यम से सम्मिलित होगा उसके विरुद्ध सख़्त अनुशासनात्मक करवाई की जाएगी।इस बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ,महामंत्री रमेश पैन्युली,प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी,प्रदेश कोसाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह स्युक्त मंत्री जगदीश बिष्ट जी संरक्षक दिनेश नौटियाल गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल मंत्री हेमंत पैनुली कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष गोकुल सिंह मार्टोलिया,पौड़ी जिलाअध्यक्ष बलराज सिंह गुसाईं ,मंत्री बीजेंद्र सिंह बिष्ट,रुद्रप्रयाग ज़िला अध्यक्ष नरेश भट्ट ,मंत्री आलोक रौथान,चमोली ज़िला अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ,देहरादून ज़िला अध्यक्ष कुलदीप सिंह कंडारी मंत्री अर्जुन सिंह पवाँर उत्तरकाशी ज़िला अध्यक्ष अटोल सिंह मेहर मंत्री बलवंत सिंह, ऊधम सिंह नगर ज़िलाध्यक्च दीपक शर्मा जी ,मंत्री नैनीताल नमिता पाठक, जगदीश अधिकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा ,सोशल मीडिया प्रभारी राजमोहन सिंह रावत जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!